New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि गुरूवार को दोपहर में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला (Amit Shah in Agartala) पहुंचे। आपको बता दें कि शाह को बुधवार की शाम में ही यहां पहुंचना था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान की लैंडिंग गुवाहाटी में करानी पड़ी। त्रिपुरा में शाह जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि शाह बीएसएफ (BSF) के विमान से अगरतला में बिक्रम एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान राज्य के सीएम माणिक साहा ने उनका स्वागत किया।
दक्षिण त्रिपुरा के सबरुम से शुरू होगी यात्रा
जन विश्वास यात्रा उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा के सबरुम एक साथ शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, दोनों जगहों पर पहले दिन 50 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जन विश्वास रथ यात्रा कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और 2018 में सरकार के गठन के बाद से भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जाएगी। यात्रा को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की एक प्लान के रूप में देखा जा रहा है। यह यात्रा 12 जनवरी तक चलेगी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
बुधवार को हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, बुधवार को शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। घने कोहरे के कारण विमान बुधवार की रात अगरतला (Amit Shah in Agartala) के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका। विमान को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर भेजकर वहां लैंडिंग कराई गई।
Comments (0)