देशभर में आज दशहरा यानी विजयदशमी के त्योहार की धूम हैं। इस मौके पर लोग एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़े नेता विजयदशमी के मौके पर देश देशवासियों बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि एम्स बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को दशहरा की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। जय श्री राम!’
राहुल गांधी ने ट्वीट दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘नफरत की लंका जले हिंसा का मेघनाद मिटे अहंकार के रावण का अंत हो सत्य और न्याय की विजय हो। समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॉ
ये भी पढ़े- नियमों के विरुद्ध खूब चल रहे हुक्का बार, बिना लाइसेंस चल रहे लाउंज
रावण का वध करके संसार को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी
गौरतलब है कि दशहरा समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति और बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके संसार को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इस पर्व को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सदप्रेरणा प्रदान करता है।
Comments (0)