हरियाणा की 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ताल ठोक रही हैं। वहीं अब राज्य में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनावी दंगल में दाव चल रहे हैं। इसके साथ ही सभी छोटे से लेकर बड़े नेता जनता के बीच जा कर अपने या अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मान रहे हैं। इस दौरान ने नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला खूब कर रहे हैं।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर हमला बोला और कहा कि, वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि, राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का एजेंडा (जम्मू-कश्मीर) चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा करना और पाकिस्तान के साथ बातचीत करना है।
हरियाणा में होने वाले चुनावों के लिए लोहारू से भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल के पक्ष में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'वन रैंक वन पेंशन' योजना को लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया है। उन्होंने आरोप लगाया, "अग्निवीर योजना लागू की गई है। कांग्रेस, खासकर राहुल 'बाबा' (राहुल गांधी) राजनीति कर रहे हैं।
Comments (0)