Covid-19: चीन में कोरोना वायरस से मची हाहाकार को देखते हुए भारत भी अलर्ट हो गया है। सरकार की तरफ से कई जरूरी एडवाइजरी भी जारी की गई है। इन्हीं गाइडलाइन्स के चलते इंटरनेशनल यात्रियों के लिए 24 दिसंबर यानी आज से भारत में रैंडम कोरोना टेस्ट जरूरी हो गया है। इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आज से रैंडम टेस्ट किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से इंटरनेशनल यात्रियों के रैंडम टेस्ट का नियम लागू हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा गया था कि इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा। ये एयरलाइंस कंपनी तय करेगी कि किन यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा। अलग-अलग देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस टेस्टिंग में शामिल किया जाएगा। चिट्ठी में कहा गया कि रैंडम टेस्ट के बाद अगर कोई यात्री कोविड संक्रमित पाया जाता है तो सैंपल को जीनोमिक टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही एयरपोर्ट में एंट्री करने पर वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करेंगे। इस दौरान अगर स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी यात्री में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, रेंडम टेस्टिंग से 12 साल से कम उम्र के बच्चों को छूट दी गई है।
ये भी पढ़े- Raipur: न्यू ईयर सेलीब्रेशन पर होगी पुलिस की नजर
Comments (0)