दिल्ली MCD पर किसका कब्जा होने वाला है ये आज दोपहर तक पता चलेगा। फिलहाल, शुरुआती रूझानों में आम आदमी पार्टी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है। बुधवार को सुबह आठ बजे 42 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। 250 वार्डों में 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 दिसंबर को ही मतदाताओं ने कर दिया था, आज नतीजों की बारी है।
बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं
दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा कि हमने कचरे के निस्तारण के लिए काम किया और यह कोरोना के वक्त भी जारी रहा। बीजेपी ने काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा। पिछली बार भी सर्वे में बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं, लेकिन हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे।
मेयर हमारी पार्टी का होगा
आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि 180 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं। मेयर हमारी पार्टी का होगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।
नारे के साथ नए पोस्टर लगाए
आम आदमी पार्टी ने MCD चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी कार्यालय में ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल’ के नारे के साथ नए पोस्टर लगाए।
ये भी पढ़े- MP के भ्रष्ट अधिकारियों पर ED की नजर, मांगा गया संपत्ति का ब्यौरा
3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई
मतगणना केंद्र पर 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहली दो रिंग में अर्धसैनिक बल तैनात होंगे। तीसरी परत पर दिल्ली पुलिस, जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल होंगी। वे परिणाम घोषित होने तक मौजूद रहेंगे। मतगणना के लिए आयोग ने शहर भर में 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं। आयोग द्वारा 68 चुनाव पर्यवेक्षक पहले ही तैनात किए जा चुके हैं, जिनकी देखरेख में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना की जाएगी। इसके अलावा, आयोग ने वोटों की गिनती के दौरान उत्पन्न होने वाले ईवीएम के संबंध में किसी भी तकनीकी मुद्दे पर ध्यान देने के लिए इन मतगणना केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है।
Comments (0)