Kashipur: चीन में कोरोना की तबाही के बाद दुनिया के साथ-साथ भारत भी अलर्ट हो गया है। कोरोना के ग्राफ को रोकने के लिए देश के अंदर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों ने नई नई एडवाइजरी जारी कर दी है। कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य महकमे ने अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं।
अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू
कोरोना की दस्तक ने एक बार फिर देश के अंदर डर का माहौल बना दिया हैं। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक सब चिंतित दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया। स्वास्थ्य विभाग को आने वाले कोरोना के खतरे से निपटने की तैयारियों के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके चलते जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में भी स्वास्थ्य महकमे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वैक्सीनेशन के कार्य में टीमें बना दी गई हैं और तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों को एडमिट करने के लिए 20 सीटों का एडमिट रूम बना दिया गया। चाइल्ड के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। काशीपुर में अगर कोरोना बेकाबू होता है और मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सरकारी अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों से भी वार्ता कर ली गई है।
ये भी पढ़े- Uttarakhand: सीएम धामी ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ किया
Comments (0)