राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची। यूपी में न्याय यात्रा का दूसरा दिन है। राहुल गांधी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इस पर अखिल भारतीय संत समिति के जरिए कुछ सवाल उठाए है। संत समिति का कहना है कि 'यह राहुल गांधी का चुनावी स्टंट है। अगर उनके मन में आस्था होती तो वे ये न कहते कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं। इसमें विशुद्ध राजनीति और हिंदू धर्म के प्रति गाली झलकती है। राहुल सोमनाथ में गैर हिंदू के कॉलम में हस्ताक्षर कर के आते हैं। बनारस में बाबा विश्वनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं का भी स्वागत है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची। यूपी में न्याय यात्रा का दूसरा दिन है। राहुल गांधी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
Comments (0)