Rajnath Singh ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में LAC पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर लोकसभा को संबोधित किया।
Rajnath Singh का सदन में बयान
भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच सोमवार को हुई झड़प को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दोनों सदंनों में बयान जारी किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि “मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस झड़प में कोई भारतीय सैनिक ना ही मारा गया है और ना ही गंभीर रूप से घायल हुआ है। मैं सदन को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में सक्षम है तथा वह किसी भी तरह की घुसपैठ से निपटने के लिए तैयार है”। सिंह ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि सदन हमारी सेना की बहादुरी और साहस का समर्थन करेगा।
रक्षा मंत्री ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर को चीनी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग कर घटना पर चर्चा की और LAC पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया।
Rajnath ने की हाई लेवल मीटिंग
अपको बता दें कि अरुणाचल सीमा में हुए विवाद को लेकर आज रक्षा मंत्री ने उच्च स्थरीय बैठक की अध्यक्षता भी की, इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।
भारत और चीनी सेना में झड़प
भारत और चीन के बीच एक बार फिर गलवान जैसी स्थिती पैदा हो गई है। 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में चीन की पीपुल्स पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 300 सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुँहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि झड़प में दोनों सेनाओं के जवान जख्मी हुए है। भारतीय सेना के जख्मी हुए 6 जवानों को फौरन गुवाहटी अस्पताल ले जाया गया।
Read more: Aryan Khan की Business world में हुई एंट्री, भारत में प्रीमियम Vodka ब्रांड करेंगे लांच
Comments (0)