Kolkata: G20 की अध्यक्षता की कमान इस बार भारत के हाथों में है। इसी के तहत GPFI (Global Partnership for Financial Inclusion) के लिए वैश्विक भागीदारी की पहली पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में चल रही है। आपको बता दें कि बैठक में सभी सदस्य देश, आमंत्रित देश, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और संयुक्त राष्ट्र जैसे आमंत्रित संगठन हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का मुख्य मुद्दा वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी होगा।
संगोष्ठी का आयोजन
इससे पहले वित्त मंत्रालय में वित्तीय कार्य विभाग के सलाहकार चंचल सरकार ने पत्रकारों को बताया था कि बैठक में वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सुलभ बनाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा वित्तीय उत्पादों पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। साथ ही छात्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई है।
डिजिटल लेन-देन पर होगी चर्चा
सरकार ने कहा था कि डिजिटल माध्यम से लेन-देन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, विदेश भेजे जाने वाले धन पर शुल्क कम करने के साथ-साथ मध्यम और लघु उद्यमियों को वित्तीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
Read More- Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में आज जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ वाली याचिका पर होगी सुनवाई
Comments (0)