सनातन धर्म को 500 सालों से जिस पल की प्रतीक्षा थी, वो पल आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अभिजीत मुहूर्त में आज राम मंदिर गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए मुख्य जयमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
84 सेकंड का है शुभ मुहूर्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पिछले सात दिनों से अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले अन्य यजमान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
ये रहेगा PM Modi का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:25 बजे स्पेशल विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे। 10:55 बजे हेलीकॉप्टर से राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे। 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण करेंगे। दोपहर करीब 2.10 मिनट पर PM मोदी अयोध्या में कुबेर टीला जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना होकर अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी 12.05 बजे गर्भगृह में पहुंच जाएंगे। यहां प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे।
3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
इसके बाद 1 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन राम जन्मभूमि परिसर में ही होगा। इसके बाद कुबेर का टीला पर जाएंगे। यहां शिव मंदिर में दर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम 2.15 बजे होगा, जिसके बाद 3 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Read More: Tamilnadu में Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गरमाई सियासत, हटाई गई LED और LIVE प्रसारण पर भी रोक, SC पहुंचा मामला
Comments (0)