संदेशखाली मुद्दे के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले में अदालत की निगरानी में CBI या SIT से जांच कराने के लिए कहा गया है। पश्चिम बंगाल में सियासत काफी गरमाई हुई है। भाजपा और और टीएमसी आमने-सामने हैं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में मांग की है कि कोर्ट की देखरेख में CBI या SIT की टीम मामले की जांच करें।
मामला स्थानांतरण की डिमांड
दायर की गई याचिका में मुकदमे को राज्य के बाहर स्थानांतरित करने की डिमांड भी की गई है। इसके अलावा मणिपुर हिंसा मामले की तरह ही तीन न्यायाधीशों की एक समिति द्वारा जांच की डिमांड की गई है। साथ ही पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग और पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल का संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिला इस समय में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां की स्थानीय महिलाओं का टीएमसी नेताओं पर उनके यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा इलाके की कई महिलाओं ने टीएमसी नेताओं के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और जबरन यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
NWC की अध्यक्ष जाएंगी संदेशखाली
न्यूज एजेंसी के मुताबिक,राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पश्चिम बंगाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 19 फरवरी को संदेशखाली का दौरा करेंगी। इस विज़िट के दौरान वे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक भी करेंगी।
Comments (0)