देश में कोरोना वायरस एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 फीसदी का इजाफा हो रहा है। कल जहां 5233 नए केस सामने आए थे, वहीं आज 7240 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अक एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हजार 490 हो गई है।
ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का करेंगे उद्धाटन
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 हजार 591 लोग कोरोना से ठीक हुए
जारी आकड़ों के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.13 %) तो वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर 1.31% तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 हजार 591 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी आकड़ा 4 करोड़ 26 लाख 49 हजार 301 हो गया है। बता दें कि बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़े- ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर्स को नहीं मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, आवेदन करने पर होगी जांच
संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 10 हजार के करीब पहुंच गई है
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,710 मामले सामने आए जो करीब 4 महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 10 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है।
ये भी पढ़े- मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस विश्नोई, दिल्ली पुलिस ने 5 शूटर्स की पहचान की
Comments (0)