New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्टर कमल हासन से खास मुलाकात (Rahul Meet Kamal Hasan) की। राहुल गांधी ने कमल हसन के साथ मुलाकात का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कमल हासन को बताया कि पश्चिमी देश चीन का कुछ नहीं कर सकते, बल्कि भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता है। राहुल गांधी ने फिल्म, हे राम, खादी और भारतीय राजनीति पर भी विस्तार से बात की।
राहुल गांधी ने चीन को लेकर कहा
'हम लगातार सुनते हैं कि सीमा पर क्या हो रहा है। इसकी सच्चाई यह है कि चीन ने हमारे क्षेत्र का लगभग 2,000 किमी हिस्सा ले लिया है। इस बारे में सरकार ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है। सेना ने कहा है कि वे हमारे क्षेत्र में बैठे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई नहीं घुसा है। इससे चीन को एक बहुत स्पष्ट संदेश जाता है… और संदेश यह है कि वह जो चाहे वह कर सकता है, भारत जवाब नहीं देगा।' राहुल बातचीत में यह भी कहते हैं कि विपक्ष व सरकार के बीच बातचीत के दरवाजे खुले रहना चाहिए।
वायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहें हैं कि, 'आप पर अंदर से हमला हो सकता है। आप साइबर हमले का सामना कर सकते हैं। 21वीं सदी में आपको एक वैश्विक दृष्टिकोण रखना होगा और सरकार यहीं चूक गई और उसका गणित गलत निकला।'
एक्टर कमल हासन ने राहुल गांधी के साथ बातचीत (Rahul Meet Kamal Hasan) में महात्मा गांधी की खोज के बारे में बात की। उन्होंने रेखांकित किया, "मैंने गांधी के बारे में लगभग 24-25 साल की उम्र में अच्छे से जाना और 'हे राम' मेरा 'सॉरी' कहने का तरीका है। कमल हासन ने राहुल गांधी की "नफरत वास्तव में अंधापन और गलतफहमी है" पर कहा, "और नफरत का सबसे खराब रूप हत्या है।"
तमिलनाडु से जुड़ी "भाषावाद" की धारणा को खारिज करते हुए कमल हासन ने जोर देकर कहा, "हमें अपनी भाषा पर गर्व है जैसे हर किसी को होता है. यहां तक कि गैर-धार्मिक, ईश्वरविहीन लोग भी तमिल का जश्न मनाते हैं."
'आप आंसुओं और खून से भरे पथ पर चले हैं'
कमल हासन ने राहुल को बताया, "मेरे पास आपके दादा जी एक बड़ी किताब है. जब मैंने उसे पलटा तो मुझे समझ आया कि ये जो 2800 किलोमीटर की यात्रा आपने की है ये आपके लिए कुछ भी नहीं है. आप आंसुओं और खून से भरे हुए पथ पर चले हैं. अगर मैं आपके साथ नहीं चलता तो यह उचित नहीं होता."
एक्टर भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो कमल हासन ने भी यात्रा में राहुल गांधी को ज्वाइन किया था। उन्होंने राहुल गांधी के साथ दिल्ली में पैदल यात्रा की थी। कमल हासन ने बताया था कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों आया हूं तो उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं यहां पर एक भारतीय के तौर पर आया हूं। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर यहां आया हूं। मेरी आत्मा ने मुझे कहा कि कमल भारत तोड़ने का नहीं भारत जोड़ने का काम करो।
Comments (0)