कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने वीर सावरकर के खिलाफ विवादित बयान देकर देश की राजनीति का पारा हाई कर दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर वह प्रभारी होते तो बेलगावी में सुवर्ण सौधा विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटवा देते। उनका (सावरकर) योगदान क्या है? खड़गे ने आगे कहा कि, बीजेपी बताए कि, सावरकर को वीर की उपाधि कैसे मिली। सावरकर को वीर की उपाधि किसने दी? बीजेपी बताए कि सावरकर अंग्रेजों से पेंशन नहीं ले रहे थे। प्रियांक ने विधानसभा सत्र में कहा कि, अगर यह मुझ पर छोड़ दिया जाता तो मैं वीर सावरकर की फोटो हटवा देता।
प्रियांक खड़गे ने कहा कि, अगर वह प्रभारी होते तो बेलगावी में सुवर्ण सौधा विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटवा देते। उनका (सावरकर) योगदान क्या है?
Comments (0)