संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है। एनडीए फिर से ओम बिरला को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है।
ओम बिरला फिर बन सकते हैं लोकसभा अध्यक्ष
भाजपा सांसद ओम बिरला फिर से लोकसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। ओम बिरला एनडीए उम्मीदवार के तौर पर सुबह साढ़े 11 बजे नामांकन कर सकते हैं।
निर्विरोध हो सकता है स्पीकर का चुनाव
स्पीकर पद को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने की परंपरा कायम रहनी चाहिए। अभी स्पीकर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। नाम सामने आने के बाद खड़गे बाकी INDI गठबंधन दलों से बात करेंगे।
पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। आज लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाएगा।
Comments (0)