- एसवाईएल नहर के पानी की मांग पेश कर दी
- सरकार की दोहरी जवाबदेही है
- आप सरकार की जवाबदेही ज्यादा है
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एसवाईएल नहर के पानी की मांग पेश कर दी है। हरियाणा के सीएम ननोहर लाल ने कहा कि सरकार की दोहरी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब से पानी लेना है। और दिल्ली को उपलब्ध कराना है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे में इस पर आप सरकार की जवाबदेही ज्यादा है। क्योंकि दोनों ही राज्यों में दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस दौरान सीएम खट्टर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
हरियाणा की तुलना में दिल्ली छोटी है
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, मैं आप के हरियाणा आने को लेकर चिंतित नहीं हूं। हरियाणा की तुलना में दिल्ली छोटी है। दिल्ली में करीब 1,100 सरकारी स्कूल हैं। लेकिन हरियाणा में 15,000 सरकारी स्कूल हैं। वहां की खेती योग्य भूमी हरियाणा की तुलना में बेहद कम है। क्योंकि हरियाणा में 80 लाख एकड़ कृषि भूमि है। इसी तरह, अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग स्थितियां हैं। इसलिए दिल्ली की तुलना की तुलना से नहीं की जा सकती, लेकिन हरियाणा की तुलना पंजाब से जरुर की जा सकती है। इस वक्त मुझे इस बात की चिंता ज्यादा है कि पंजाब को कैसे मैनेज करते हैं।
ये भी पढे़-
राजधानी में पुलिस होली का हुआ आयोजन, पुलिस कर्मियों ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल
वो केवल बात करते है
एक सवाल के जवाब पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट का किसी राजनीतिक संगठन से कोई लेन-देन नहीं है। और सरकार उन्हें कोई सैलरी नहीं देती है। राज्य में लगभग 2.70 लाख लाभार्थियों की वद्धावस्था पेंशन बंद करने के विपक्ष के दावे पर हमला बोलते हुए, सीएम ने कहा, विपक्ष नए पेंशन लाभार्थियों की संख्या के बारे में विवरण साझा नहीं करेंगा। वो केवल बात करते है। पेंशन कटौती के बारे में मार्च 2022 तक दो वर्षों में 2.61 लाख ने लाभार्थियों को जोड़ा गया है। खट्टर ने कहा, इन दो सालों में लगभग 2.41 लोगों की मौत हुई थी। उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी।
ये भी पढे़-
HEC ने ISRO के लिए बनाया देश का पहला व्हील बोगी सिस्टम, अंतरिक्ष के क्षेत्र में हासिल की बड़ी सफलता
Comments (0)