पश्चिम बंगाल की सीएम व TMC प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफे के बाद पहला बयान सामने आया है। मिमी चक्रवर्ती ने कहा है कि, वह अपनी मानसिक शांति के साथ कोई समझौता नहीं कर सकतीं। मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि, वह खुद के साथ वहां कोई समझौता नहीं करेंगी, जहां वह खुश नहीं हैं।
ममता बनर्जी की पार्टी में कोई नहीं रह सकता है
मिमी चक्रवर्ती के इस्तीफे पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि, ममता बनर्जी की पार्टी में कोई नहीं रह सकता है। वह अपने सांसदों को लोभ एवं बहकावा देकर पार्टी में बनी हुई हैं। चटर्जी ने आगे कहा कि, एक महिला सांसद तो कभी उनकी पार्टी में नहीं रह सकती, क्योंकि एक महिला सीजन होने के बाद भी वह महिलाओं की आवाज कभी नहीं सुनती हैं।
...तो हम मंत्री नहीं रहना चाहते हैं
वहीं ममता सरकार में राज्य मंत्री श्रीकांत महतो ने मिमी चक्रवर्ती सहित अन्य बड़े नेताओं पर पैसे लूटने का दावा किया था। श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि, मिमी चक्रवर्ती, जून मालिया, सयानी घोष, सयंतिका बनर्जी, नुसरत जहां जैसे नेता पैसे लूट रहे हैं। उन्होंने आगे कहा था कि, यदि ये नेता पैसे लूटकर पार्टी के लिए संपत्ति बन जाते हैं, तो हम मंत्री नहीं रहना चाहते हैं। राज्य मंत्री ने आगे यह भी कहा था कि, लोग कह रहे हैं कि इस मंत्रिमंडल के सभी मंत्री चोर हैं। पार्टी उन चोरों की ही सुनेगी। हमें नए रास्ते तलाशने होंगे। हमें इसके खिलाफ एक आंदोलन खड़ा करना होगा।
Comments (0)