दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते 24 घंटो के अंदर कोरोना के 20 नए मामले सामने आए है। अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 129 पहुंच गई है। उधर, कई दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार में स्कूल खुले हैं। जिन स्कूलों में सक्रंमित केस पाए गए हैं, वहां आज बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलेगा।
मार्च में 195 संक्रमित केस आए थे
सोमवार सुबह जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित होने वालों में 0 से 12 उम्र का 1 और 13 से 20 उम्र के बच्चे की संख्या 2 है। यानि संक्रमित 20 मरीजों में से 3 बच्चे हैं। पिछले 24 घंटे की संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबित, मार्च में 195 संक्रमित केस आए थे, जो अप्रैल के शुरुआती 18 दिनों में ही 173 पहुंच चुके हैं।
स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरु कराया जाएगा
गाजियाबाद में अब तक 32 छात्र और 5 शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 12 स्कूल सिर्फ गाजियाबाद के हैं और 10 स्कूल दिल्ली-नोएडा के हैं। जहां पर गाजियाबाद के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। स्कूलों में पिछले कई दिन से त्यौहारों की छुट्टियां चल रही थी। सोमवार को अधिकतर स्कूल खुल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर RK गुप्ता ने कहा कि आज से उन स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरु कराया जाएगा, जहां पर संक्रमित बच्चे और शिक्षक पाए गए है। इन स्कूलों में 100 प्रतिशत बच्चे वैक्सीनेटेड होंगे।
ये भी पढ़े-
उड़िया गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कार का 83 साल की उम्र में निधन
कोरोना केस पाए जाने के बाद पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया
नोएडा और गाजियाबाद में खासकर स्कूली बच्चों में कोरोना केस पाए जाने के बाद पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है। खासकर उन जिलों में सावधानी बरती जा रही है, जहां के लोग इन दोनों जिलों में संपर्क में रहते हैं। आगरा के CMO डॉक्टर अरुण श्रावास्तव ने कहा, दिल्ली-नोएडा समेत अन्य मेट्रो शहरों से आने वाले लोगों पर नजर है। इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। जो संदिग्ध लोग मिलेंगे, उनकी कोविड जांच भी होगी। इसके लिए रैपिड सिस्पांस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि आगरा में ही पहली लहर में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले थे।
Comments (0)