पाकिस्तान से डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को भारत में रोजगार के अवसर नहीं दिए जाएंगे। UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) और AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने ताजा नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि पाकिस्तान में ली गई शैक्षणिक डिग्री से भीरत में उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर के लिए भी ऐसे छात्र योग्य नहीं माने जाएंगे। यहां बात किसी एक डिग्री की नहीं बल्कि किसी भी डिग्री को लेकर की गई है। पब्लिक को दिए गए नोटिस के अनुसार, सभी भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पाकिस्तान ना जाएं।
हायर एजुकेशन के लिए पाकिस्तान जाने से बचें
हालांकि पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थी और भारत की नागरिकता प्राप्त उनके बच्चों को इस पाबंदी से छूट मिलेगी। पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थी और भारतीय नागरिकता प्राप्त उनके बच्चे को भारत में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। बशर्ते उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) से सिक्योरिटी क्लेरेंस मिल गया है। एडवाइजरी में भारतीय छात्रों को साफ तौर पर सलाह दी गई है कि हायर एजुकेशन के लिए पाकिस्तान जाने से बचें।
ये भी पढ़े-
सीएम भूपेश का बड़ा बयान – हमारा तो 3 साल से पुराना प्रस्ताव, हमको धान से एथेनॉल बनाने दिया जाए
चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग केंद्रीय सरकार का एक आयोग है जिसेक द्वारा यूनिवर्सिटी को मान्यता दी जाती है। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को अनुदान भी देता है। ऐसे में UGC द्वारा नोटिफिकेशन बहुत जरुरी है। देर रात आए UGC के इस आदेश पर चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढे़-
खरगोन में कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों से सफाई करवा रही पुलिस, निवासी जमकर कर रहे तारीफ
Comments (0)