AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों चुनाव की रणनीति बनाने में लगे हुए है। उन्होंने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के फायदे की बात की। ओवैसी ने कहा कि, अगर PM मोदी के खिलाफ किसी खास चेहरे को चुनाव में खड़ा किया जाए तो लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को विपक्षी ताकतों पर सीधी बढ़त मिलेगी।
PM मोदी को होगा फायदा
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, BJP को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को सभी 540 संसदीय क्षेत्रों के लिए कड़ी टक्कर देनी चाहिए। अगर विपक्ष का एक भी चेहरा बीजेपी के खिलाफ लड़ता है, तो दूसरे को फायदा होगा। अगर यह मोदी बनाम केजरीवाल या राहुल गांधी है तो इसका सीधा फायदा मोदी को होगा।
आप का दावा
आपको बता दें कि, साल 2019 के लोकसभा में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक महागठबंधन बनाया गया था, लेकिन ये महागठबंधन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हुआ और अंतम में टूट गया। अब हाल ही में आप पार्टी ने बड़ा दावा किया है कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी के बीच होगी। सब बीजेपी को हराने की जोर आजमाइश में लगे हैं। आप ने दावा किया है कि, बीजेपी और पीएम मोदी, केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता, दिल्ली में उनके शासन के मॉडल और देश में आप के बढ़ते चुनावी प्रभाव से हिल गई है।
ममता बनर्जी हो सकती है विपक्ष का चेहरा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा करने वाले सवाल पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हाल ही में ममता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ओवैसी ने कहा कि, ममता को पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा होना चाहिए। ये भी पढ़ें - Pravasi Bhartiya Sammelan: PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- ये एक शहर नहीं, एक दौर है
Comments (0)