कई दिनों तक भीषण गर्मी से जूझने के बाद, अब दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के कारण लोगों को राहत मिली है। इसी बीच 29 जून तक बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे महीने का अंत भी बारिश वाला ही रहेगा। रविवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश हुई, जिससे पिछले दो महीनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग ने कहा, "दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी।" पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से परेशान रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में आने की उम्मीद है। ऐसे में आइये जानते हैं कल देशभर के अलग-अलग राज्यों के तापमान का हाल।
कई दिनों तक भीषण गर्मी से जूझने के बाद, अब दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के कारण लोगों को राहत मिली है। इसी बीच 29 जून तक बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है
Comments (0)