देश में इस वक्त दो परीक्षाओं को लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा हुआ है। मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है। इसे रद्द किए जाने की मांग उठ रही है। अब शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा। इस पेपर में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली थी।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को पेपर लीक और यूजीसी-नेट परीक्षा के कैंसिलेशन को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इसमें मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी। हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है। इस साल यूजीसी-नेट एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 9 लाख थी। फिलहाल सीबीआई को मामले को ट्रांसफर कर दिया गया है। वह यूजीसी-नेट केस में जांच करने वाली है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश में इस वक्त दो परीक्षाओं को लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा हुआ है। मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है। इसे रद्द किए जाने की मांग उठ रही है। अब शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा। इस पेपर में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली थी।
Comments (0)