भारत में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 21 लोगों ने कोरोना महामारी से अपनी जान गवाईं। रविवार को कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 94 हजार 420 हो गई हैं।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 20 हो गई हैं
कोरोना के आकड़े 17 हजार के पार हो गए हैं। रविवार की तुलना में देश में पिछले 24 घंटो में करीब 45 प्रतिशत की इजाफा देखा गया है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 20 हो गई हैं। देश में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है, जबकि इसकी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.30 फीसदी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े- सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई थी
24 जून को कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई थी। ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई थी। 23 जून की तुलना में इस दिन कोरोना के मामलों में 4,294 की बढ़ोतरी हुई थी।
ये भी पढ़े- सीएम शिवराज ने मप्र टीम को दी बधाई, खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत
Comments (0)