श्रद्धा मर्डर केस के बाद दिल्ली के सरिता विहार इलाके से एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में एक प्रेमी ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, उसे प्रेमिका पर शक था कि उसकी प्रेमीका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में है। जिसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ और बाद में युवक ने अपनी 25 साल की प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें, 11 नवंबर को मदनपुर खादर इलाके में एक फ्लैट की चौथी मंजिल पर पुलिस को एक युवती अचेत अवस्था में मिली थी। जिसके बाद पुलिस युवती को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि युवती की मौत गला दबाकर की गई है। पुलिस जांच में युवती की पहचान गुड्डी के तौर पर हुई। पुलिस ने जांच की तो सीधा शक गुड्डी के लिव-इन-पार्टनर राहुल पर गया। जिसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें युवक ने अपना आरोप स्वीकार किया।
ये भी पढ़े- हवाई यात्रा के दौरान अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, नियमों में हुए बदलाव
आरोपी राहुल ने बताया कि, उसका और उसकी लिव-इन-पार्टनर गुड्डी का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। फिर दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद राहुल को शक हुआ कि गुड्डी का किसी और युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर उनमें झगड़ा हुआ था। बीती 10 नवंबर की रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि राहुल ने गुड्डी का गला दबाकर हत्या कर दी और अपने दोस्त के जरिए डेढ़ साल की बेटी को गुड्डी के नानी के घर पहुंचा दिया।
Comments (0)