प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर हैं। उन्होंने रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। 2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर हैं। उन्होंने रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखी।
Comments (0)