केदारनाथ में तेज बारिश और घने कोहरे की वजह से प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी है। इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह 5 हजार यात्रियों को रोक दिया गया है। वहीं सोनप्रयाग में 2 हजार और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया। सुबह से बारिश होने पर प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर केदारनाथ यात्रा रोक दी है।
जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक हजारों यात्री रोके गए
सोमवार को केदारनाथ यात्रा सिर्फ एक घंटे ही चली। धाम पहुंचे श्रद्धालु दिनभर आराध्य के दर्शन करते रहे, लेकिन जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक हजारों यात्री रोके गए। प्रशासन ने मंगलवार को बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रियों से जहां पर हैं वहां रहने की अपील की और सतर्कता बरतने को कहा। सोमवार को सोनप्रयाग से सुबह 8 बजे तक 8530 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया था, लेकिन इसके बाद केदारघाटी और केदारनाथ में तेज बारिश और घने कोहरे के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी।
पुलिस और अन्य सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में हल्की बारिश के दौरान धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया
सुबह 9 बजे के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए भेजा गया, जो यात्री 8 बजे तक धाम के लिए रवाना हुए थे। उन्हें पुलिस और अन्य सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में हल्की बारिश के दौरान धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। जहां भी बारिश तेज हुई वहां यात्रियों को रोक दिया गया। प्रशासन के मुताबिक दोपहर बाद तक पैदल मार्ग से 45 प्रतिशत से ज्यादा यात्री सकुशल यात्री धान पहुंच गए थे। शेष यात्री भी देर शाम तक धाम पहुंच जाएंगे।
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है
जिला प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डयाल ने बताया कि बारिश के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखकर यात्रा को रोका गया। जिन यात्रियों ने कमरे बुक कराएं हैं उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन यात्रियों ने कमरे बुक करा रखे हैं उन्हें अगले आदेश तक कमरों में ही रुकना होगा।
ये भी पढे़- दिल्ली- एनसीआर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश, कई उड़ाने लेट
हेलिकॉप्टर सेवा व्यापक रुप से प्रभावित रही
खराब मौसम के चलते सोमवार को केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा व्यापक रुप से प्रभावित रही। सुबह 7 बजे से 7.35 तक गुप्तकाशी, मैखंडा सहित अन्य हेलीपैड से हेलिकॉप्टरों ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन इसके बाद बारिश और कोहरा होने के कारण दोपहर बाद से हेली सेवा बंद रही।
Comments (0)