जयपुर। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ राजस्थान में भी 5G सर्विस (5G Internet Service) शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5G इंटरनेट सेवा (5G Internet Service) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि इंटरनेट ने युवा पीढ़ी के सपनों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है। वहीं उन्होंने अनोखे अंदाज में इंटरनेट (5G Internet Service) की लत की तुलना ‘अफीम की लत’ से करते हुए कहा कि- “इसके बिना सभी काम अटक जाते हैं।”
'इंटरनेट का अपना महत्व है'
इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा, “इंटरनेट का अपना महत्व है और अगर सही भावना से लिया जाए तो यह ज्ञान का स्रोत है। मौजूदा समय में ज्ञान ही शक्ति है और इंटरनेट ने युवा पीढ़ी के सपनों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है।” उन्होंने साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों और इंटरनेट के इस्तेमाल से उत्पन्न अन्य चुनौतियों पर चिंता भी जताई।
मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “आज इंटरनेट अफीम की तरह हो गया है, जिसके बिना काम अटक जाता है। ‘इंटरनेट धीमा’ हो या सिग्नल कमजोर पड़ जाएं तो हम बेचैन हो जाते हैं।” उन्होंने कहा, “हमें इंटरनेट के इस्तेमाल की ऐसी आदत हो गई है कि अगर कुछ दोस्त तीन-चार घंटे साथ बैठे हों तो भी वे आपस में नहीं बतियाते, बल्कि इंटरनेट और मोबाइल पर गपशप करने में व्यस्त रहते हैं।” READ MORE- Reliance Jio 5G : ग्वालियर ,जबलपुर समेत इन शहरों में Jio 5G सेवा शुरु
साइबर क्राइम पर जताई चिंता
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताई है। साइबर धोखाधड़ी और इंटरनेट से उत्पन्न चुनौतियों पर उन्होंने कहा, “साइबर जालसाजों के पास जांच एजेंसियों की तुलना में अधिक विशेषज्ञता होती है। ऐसे में साइबर अपराधों से निपटने के लिए कर्मचारियों को ज्यादा प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।” बता दें कि, देश के कई राज्यों में 5G की सेवा शुरु कर दी गई है। राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कई शहरों में 5G की सर्विस शुरु कर दी गई है।
Comments (0)