BJP parliamentary meeting: भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय दल की बैठक आयोजित होगी। संसदीय दल की बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी और इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 14 दिसंबर को भी भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी।
पार्टी अब मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई
बता दें कि गुजरात में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इससे पहले मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए थे। इस बैठक में आगमी चुनावों पर को लेकर चर्चा हुई थी। अगले एक साल में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं। संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार गई।
भूपेंद्र पटेल के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली
बीजेपी ने गुजरात में इस बार 7वीं बार अपनी सरकार बनाई है। वहीं भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है जिसमें सबसे जरुरी विभाग हर्ष संघवी को मिला है। हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। ये भी पढ़े-JEE Admission: 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर ही मिलेगा JEE में एडमिशन, फिर से लागू हुआ नियम
Comments (0)