Ayodhya: अयोध्या में आज अवध बिहारी यानी भगवान राम (Ram Mandir Inaugration) के बाल स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं। आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
84 सेकंड का बन रहा महासंयोग
इस समारोह का शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड (Ram Mandir Inaugration) तक रहेगा। पीएम मोदी दोपहर 12:29:03 से लेकर 12:30:35 बजे तक पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। मुख्य यजमान के तौर पर पीएम मोदी अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए चार घंटे अयोध्या में बिताएंगे।पीएम मोदी का अयोध्या में आज का शेड्यूल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:25 बजे स्पेशल विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।- सुबह 10:55 बजे हेलीकॉप्टर से राम जन्मभूमि परिसर में आएंगे।
- सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण करेंगे।
- दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी अयोध्या में कुबेर टीला जाएंगे। इसके बाद वो दिल्ली लौट आएंगे।
Comments (0)