अंजलि मिश्रा
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए। राहुल के साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम भी साथ निकला। जिन्हें ED ऑफिस से करीब एक किलोमीटर पहले रोक लिया गया। दफ्तर में जांच अधिकारियों ने राहुल गांधी से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की, आधिकारियों ने राहुल के लिए 50 सवाल तैयार किए थे। लेकिन उनके जवाब से बन रहे सवालों के कारण पूछताछ लंबी खिंचती चली गई। इस दौरान मुख्य तौर पर राहुल से यंग इंडिया में उनकी भागीदारी और उनके शेयर होल्डिंग को लेकर सवाल किए गए। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूछताछ के खिलाफ देशभर में जगह-जगह सत्याग्रह किया।
राहुल को नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट
पूछताछ के दौरान राहुल गांधी को किसी भी तरह का कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। अधिकारियों ने किसी सामान्य जन की तरह उनसे पूछताछ की। इसके जरिए आधिकारियों की तरफ से सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करने का मैसेज दिया गया।
ये भी पढ़े- नेशनल हेराल्ड केस, राहुल पर शिंकजा
सीएम शिवराज ने कसा तंज
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केस को लेकर कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह कर्मकांड और गड़बड़ कर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं। जनता इस ढोंग को समझ चुकी है। कांग्रेस ने पहले भ्रष्टाचार किया और अब जब मामले की जांच हो रही है तो दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
Comments (0)