आगामी 31मई को चंपावत विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए आज चंपावत से समस्त बूथ क्षेत्र की कुल 151 मतदान पार्टियां रवाना हुई। स्थानीय गोरल चैड़ मैदान से अपनी निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम के साथ मतदान पार्टियां अपने मतदान केद्रों के लिए रवाना हुई।
अधिकारी ने इस मौके पर मतदान पार्टियों को शुभकामनाएं दी
इस दौरान वहां जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर मतदान पार्टियों को शुभकामनाएं दी और मतदान को निष्पक्ष, और सफलतापूर्वक संपादित करवाने की बात कही।
सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है
बता दे कि इससे पूर्व मतदान पार्टियों को निर्वाचन सम्बंधित तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। वहीं सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है कि वे मतदान केंद्रों तक मतदान पार्टियों को सकुशल पहुचाएं दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व में एक अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीन भी दी गई है।
ये भी पढ़े- सीएम धामी की विशेष पहल, अपात्र को करना होगा राशनकार्ड समर्पित
संवेदनशील बूथों और नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विधानसभा के सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उनकी सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गई है। मतदान को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील बूथों और नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
Comments (0)