बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, लालकृष्ण अडवाणी को उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। भाजपा के दिग्गज नेता को एम्स के जिरियाट्रिक डिपॉर्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया हैं। 96 साल के आडवाणी उम्र से संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं। इस वजह से उनका समय-समय पर चेकअप कराया जाता था। आडवाणी को 26 जून की शाम को तक्लीफ महसूस हुई। जिसके बाद उन्हें एम्स के हॉस्पिटल में तुरंत एडमिट कराया गया। इसके बाद अब वह डॉक्टर्स की निगरानी में है।
बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Comments (0)