केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल गुरुवार को हैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अब इसे रिकवर कर लिया गया है। इससे पहले 23 नवंबर को दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हो गया था। दिल्ली एम्स के बाद ये किसी सरकारी साइट पर साइबर अटैक का दूसरा मामला है।
क्रिप्टो वॉलेट सुई वॉलेट को बढ़ावा देने वाला एक ट्वीट सबसे पहले जल शक्ति मंत्रालय के खाते से सुबह 5:38 बजे पोस्ट किया गया था। सुई के लोगो और नाम को दिखाने के लिए इसकी कवर फोटो के साथ अकाउंट की प्रोफ़ाइल पिक्चर को भी बदल दिया गया था।
ये भी पढ़े- Regional Cinema: बड़े पर्दे पर दिखेगी पहली बघेली फिल्म ‘बुधिया’, 2 दिसंबर को होगी रिलीज
मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से किए गए मूल ट्वीट में कई अज्ञात अकाउंट्स को भी टैग किया गया था और बाद के ट्वीट में भी इसी पैटर्न का यूज किया गया था। सुरक्षा एजेंसियां और साइबर विशेषज्ञ इस घटना की जांच में जुटे है। बता दें कि इससे पहले AIIMS दिल्ली के सर्वर को हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी में कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की मांग की थी, हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी भी फिरौती से इनकार किया है।
Comments (0)