हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के बढेडी राजपुतान की रतमऊ नदी में अवैध खनन के काम को खनन माफिया बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। आपको बताते चलें कि बहादराबाद क्षेत्र बढ़ेडी राजपूताना की रतमऊ नदी से तथा उसके आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के द्वारा अवैध खनन के इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था।
मामला सिर्फ इतना ही नहीं था रास्ते में बहादराबाद की रिपोर्टिंग चौकी शांतरशाह पुलिस का भी खोफ खनन माफियाओं को नहीं था रवि नेगी जिला खनन अधिकारी के द्वारा रतमऊ नदी में होने वाले खनन तथा बहादराबाद के बढेडी राजपूतान ,,शान्तरशाह के आसपास के क्षैत्र में स्टोर की जाने वाली खनन सामग्री स्थानों पर छापामारी कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, नदियों में आने वाली खनन सामग्री को ये खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के द्वारा निकालकर स्टोर कर लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। जिनके खिलाफ जल्द रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
खनन माफियाओं को पहले ही सूचना पहुंच जाती है
उन्होंने बताया कि इन खनन के मामलों में उनके सुत्रों की भी भूमिका संदिग्ध है। क्योंकि जब भी किसी छापेमारी की कार्यवाही के लिए टीम जाती है तो खनन माफियाओं को पहले ही सूचना पहुंच जाती है। जिसके चलते मौके पर खनन कर रहे खनन माफिया फरार हो जाते हैं।
संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है
उन्होंने कहा कि आज टीम के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई है जहां निकाले गए खनन को स्टोर किया गया था। जिन जगहों पर खनन सामग्री को स्टोर किया गया है उन जगहों से संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। और क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। निरीक्षण करते वक्त जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने इस संम्बंध मे कई लोगों को फटकार भी लगाई है।
Comments (0)