गुजरात के वीरमगाम से बीजेपी के प्रत्याशी हार्दिक पटेल ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस, वे गुजरात की संस्कृति और गौरव के खिलाफ रहे हैं। गुजरात के उन्हें कभी पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप और कांग्रेस कहते हैं कि हम मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि हर घर में सोलर पैनल है जिससे हर गुजराती गुजरात सरकार को मुफ्त बिजली देता है। हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस की बात नहीं सुनना चाहते।
हार्दिक ने कहा कि मैं कभी कांग्रेस में था, मैं ये जानता हूं। गुजरातियों का हर वक्त अपमान करने वाली और राज्य के गौरव पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को गुजरात की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। हार्दिक पटेल ने कहा कि पिछले 5 महीनों में जिस तरह यहां के लोगों के लिए सामाजिक कार्यों के द्वारा काम किया है, उन्हें लगता है कि मैं युवा हूं और उनके लिए काम करूंगा। मैं पीएम मोदी की नीतियों को लागू करने के लिए काम करूंगा।
ये भी पढ़े- शिवराज सिंह ने राहुल को खरपतवार और केजरीवाल को बबूल का पेड़ बताया
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में वोटिंग होने वाली है। यहां 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को वोटो की गिनती होगी। बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है।
Comments (0)