विवेक पाण्डेय
सोलर स्टॉर्म के पृथ्वी से टकराने के आसार !
रूस और जापान में दिखा रेडियो ब्लैकआउट
बीते कुछ समय में सूर्य पर विस्फोट होने की कई घटनाएं सामने आईं। सोमवार को भी सूर्य पर तकरीबन 8 घंटे के दौरान बड़ा धमाका हुआ। NASA की सोलर डायनेमिक्स और SOHO ऑब्जर्वेटरी ने इस पूरे घटना क्रम को रिकॉर्ड भी किया। विस्फोट का असर धरती पर भी देखने को मिला । रशिया और जापान में इसका सीधा असर भी दिखा असर । वहीं धमाके की वजह से बने सोलर स्टॉर्म की पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई जा रही है । बतादें ये सूरज से निकलने वाला रेडिएशन है । ये पूरे सोलर सिस्टम को प्रभावित करने का माद्दा तक रखता है। इससे धरती के निकट स्थित टेम्परेचर की ऊर्जा पर असर पड़ता है। वैज्ञानिकों ने भी सोलर विस्फोट से हुए रेडियो ब्लैकआउट की जानकारी दी ।
NOAA ने जारी की चेतावनी :- NOAA ने बताया कि, एक हफ्ते में धरती की मैग्नेटिक फील्ड हिल सकती है। साथ ही G-1 और G-2 क्लास के जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म आ सकते हैं । इस तरह के तूफानों को कमजोर से मध्य की ओर कहा जाता है ।
ये भी पढ़े- खेलों इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
CESSI ने भी दी जानकारी :- वहीं इस बड़े घटनाक्रम पर भारत के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन स्पेस साइंस (CESSI) ने भी जानकारी दी । जिसमें 15 जून को तकरीबन 922 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से सोलर स्टॉर्म के टकराने की आशंका जताई ।
Comments (0)