अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की मांग घटने और सटोरियों की वायदा मार्केट में बिकवाली बढ़ने के कारण सोना और चांदी वायदा में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना 15 डालर घटकर 1978 डालर प्रति औंस और चांदी 17 सेंट घटकर 23.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इधर, भारतीय बाजारों में भी सोना और चांदी में मंदी देखने को मिली। मंगलवार को सोना कैडबरी 300 रुपये घटकर 62 हजार के नीचे 61900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 600 रुपये घटकर 73 हजार के नीचे 72400 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है कि सोना और चांदी में आई मंदी धनतेरस पर अच्छी ग्राहकी के निकलने के संकेत दे रही है। बाजार जब टूटता है तो ग्राहक खरीदारी के लिए बाजार का रुख करने लगते हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1978 तथा नीचे में 1967 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.07 व नीचे में 22.71 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की मांग घटने और सटोरियों की वायदा मार्केट में बिकवाली बढ़ने के कारण सोना और चांदी वायदा में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना 15 डालर घटकर 1978 डालर प्रति औंस और चांदी 17 सेंट घटकर 23.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
Comments (0)