COVID-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा कि केंद्र कोविड-19 के नए वेरिएंट पर सख्ती से नजर बनाए है। लोकसभा को संबोधित करते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग को बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 3 साल में वायरस के बदलते स्वभाव ने सेहत के लिए कई बार खतरा पैदा किया। कोरोना ने हर देश को प्रभावित किया।
भारत में अभी मामले कम हो रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में अभी मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं। हम वैश्विक कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के मुताबिक कदम उठा रहे हैं। कोविड-19 के वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह दी जाती है।
वैक्सीनेशन पर फोकस
मंडाविया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग हमेशा सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं। भारत पहले से ही टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है। इस महामारी को रोकने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी और नए साल के मद्देनजर राज्यों को सलाह दी जाती है कि वो एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर का यूज करना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सुनिश्चित करें।
मास्क पहनने की अपील की
बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सत्र की कार्यवाही के दौरान मास्क पहनने की अपील की। ओम बिरला ने कहा कि हमें सतर्क रहना चाहिए। सांसद गण मास्क का इस्तेमाल करें। कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़े- MP Weather: प्रदेश में ठंड का कहर जारी, उमरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा
कोविड से मौतों की संख्या बढ़ी
एक साल में भारत में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई। अभी 153 केस रोजाना आ रहे हैं। पूरी दुनिया में 5.87 लाख केस रोज दर्ज हो रहे हैं। जापान, साउथ कोरिया, यूएसए, फ्रांस जैसे देशों में कोविड से मौतों की संख्या बढ़ी है।
Comments (0)