Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक, हीराबेन को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे तक अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।
हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा
बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है और अभी भी वह काफी सक्रिय रहती हैं। इसी साल जून के महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके पैर धोकर आशीर्वाद भी लिया था।
45 मिनट अपनी मां के साथ वक्त बिताया था
हीराबेन अभी गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकजभाई के साथ रायसन में वृंदावन बंगला-2 में रह रही हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने के लिए गुजरात गए थे। जून में भी मां के जन्मदिन के मौके पर भी पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की थी। चुनाव से पहले पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ वक्त बिताया था।
प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया था
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रह्लाद मोदी को उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वे सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े- MP NEWS : BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने की हथियार रखने की वकालत
Comments (0)