Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 जनवरी को मुंबई (Mumbai) के दौरे पर रहेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सह्याद्री हाउस में समीक्षा बैठक की। राज्य में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार आने के बाद पीएम मोदी का ये पहला महाराष्ट्र (Maharashtra) का दौरा हैं।
ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई मेट्रो लाइन (metro line) की दो नई लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी समुद्र में सीवेज के पानी को मिलने से रोकने के लिए मुंबई (Mumbai) में दो अस्पतालों और एक नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
BMC चुनाव को लेकर चर्चा हुई
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) द्वारा समीझा बैठक के दौरान पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों के अलावा आगामी BMC चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में बीजेपी विधायक, सांसद और राज्य के मंत्री भी मौजूद रहे। भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार ने कहा, महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार तेजी से काम कर रही है और अधूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
साल 2017 में चुनाव हुआ था
बता दें कि BMC की 227 सींटों पर साल 2017 में चुनाव हुआ था। इसमें शिवसेना ने 84 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी (BJP) को कुल 82 सीटें मिली थी। शिवसेना पिछले 25 सालों से देश के सबसे अमीर नगर निगम पर शासन कर रही है। उद्धव गुट से अलग होने के बाद बीजेपी (BJP) ने सीएम शिंदे के गुट से हाथ मिलाया हैं और आगामी BMC चुनाव जीतने की तैयारी में लग गए हैं।
Comments (0)