एक बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मंहगाई की वजह से हो रही परेशानियों के बारे में बताया है। मंहगाई का आलम ये है कि जरुरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली चीजें भी अब मंहगी हो गई है। पेंसिल-रबर पर बढ़ी कीमतों ने एक बच्ची को इस हद तक परेशान किया है कि उसने अपनी बात को पीएम मोदी तक पहुंचाने की ठीन ली। बच्ची ने बाकायदा पीएम मोदी को पत्र लिखकर खाने -पीने पढ़ने लिखने की वस्तुओं पर बढ़े दामों का जिक्र किया है।
ये भी पढ़े- एमपी में भ्रष्टाचार के पैसे से लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है – विधायक कुणाल चौधरी
कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल टैक्स लगाने से जो मंहगाई बढ़ी है
कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के मौहल्ला बिरतिया जनता मंदिर निवासी अधिवक्ता विशाल दुबे की पुत्री कृति दुबे आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा 1 में पढ़ती है। हाल ही में सरकार की तरफ से कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल टैक्स लगाने से जो मंहगाई बढ़ी है, उससे परेशान होकर छात्रा कृति दुबे ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात लिखकर चिठ्ठी भेजी है।
ये भी पढ़े- अचिंता शेउली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीत रचा इतिहास
मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे पेंसिल चोरी कर लेते है।
बच्ची ने चिठ्ठी में लिखा है कि मेरा नाम कृति दुबे हैं। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है। यहां तक की पेंसिल, रबर तक मंहगी कर दी है। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे पेंसिल चोरी कर लेते है। इस चिठ्ठी को बकायदा पोस्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़े- सीएम शिवराज सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान की बैठक में कहा – मध्यप्रदेश को तिरंगामय बनाना है
Comments (0)