देश में कोरोना के दैनिक मामले आज भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 5 हजार से भी कम नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4,417 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4,417 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 16 लोगों की मौतें हुई थी कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 1493 की कमी दर्ज की गई है।
एक्टिव केस की संख्या घटकर 52 हजार 336 रह गई
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,417 नए केस सामने आए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 6,032 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 52 हजार 336 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1493 की गिरावट दर्ज की गई है।इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 52 हजार 336 रह गई है।
कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 हो गई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 30 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं।
ये भी पढे़- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राहुल गांधी चुनावी और इच्छाधारी हिंदू है
वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है
सरकार लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ 72 लाख 68 हजार 615 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 19 लाख 94 हजार 670 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।
Comments (0)