Governor: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों की तरफ से खतरों की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी गई है। गृह मंत्रालय को मिली सूचना के आधार पर ही सीवी आनंद बोस को देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
मुख्य सचिव के रूप में काम किया
सेवानिवृत्त सिविल सेवक सीवी आनंद बोस ने बीते साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ गृहण की थी। राज्यपाल बनने से पहले सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जांच समिति के सदस्य थे। सीवी आनंद बोस पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। सीवी आनंद बोस ने शिक्षा, वन और पर्यावरण, श्रम और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न मंत्रालयों में जिला कलेक्टर, प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है।
सुरक्षा एजेंसियां और सरकार सतर्क
1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सीवी आनंद बोस को 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में नामित किया गया था। अब उनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और सरकार सतर्क हो गई हैं।
जेड प्लस केंद्रीय सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी
बता दें कि खतरों का आकलन करने के बाद सुरक्षा श्रेणी को 5 समूहों में विभाजित किया जाता है। इनमें X, Y, Z, Z+, SPG और अन्य सुरक्षा होती हैं। ऐसी सुरक्षा VIPs और VVIPs, एथलीटों, मनोरंजन करने वालों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों के लिए होती है। जेड प्लस केंद्रीय सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी में कुल 58 जवानों की तैनाती होती है। इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। इसमें मौजूद प्रत्येक कमांडो ने विशेषज्ञ मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त किया है
ये भी पढ़े-MP NEWS : मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की नेता प्रतिपक्ष ने की प्रशंसा
Comments (0)