Covid Update : कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार से परेशानी बढ़ा दी है। चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के नए वैरिंट (Covid Update) को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपली की जा रही है। दो साल के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक खबर के अनुसार, सात दिनों में लगभग 30 लाख कोरोना (Covid Update) के नए मामले दुनिया भर में सामने आये है। विश्वभर में कोरोना एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे है।
7 दिनों तेजी से बढ़ा संक्रमण
वर्ल्डमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ,पिछले 7 दिनों में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 30 लाख (2,950,720) केस मिले हैं। वहीं गंभीर विषय है कि, लगभग 10 हजार (9,535) लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबकि राहत की बात है कि , 25 लाख (2,634,439) से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
इन देशों में बढ़ रहा कोरोना
बता दें कि. जापान में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। बात हैरान कर देने वाली है कि, पिछले सात दिनों में कोरोना के 10 लाख (1,030,572) के मामले मिले हैं। जबकि 2,179 लोगों की मौत हुई है। तथा बात करे साउथ कोरिया की तो वहां भी कई केस सामने आ रहे है। यहां पिछले सात दिनों में 4 लाख (454,935) से अधिक केस मिले हैं और 440 लोगों की मौत हुई। Read more- Face Mask: कलेक्टर का आदेश, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य
Comments (0)