देशभर में हुए हिंसक विरोध को देखते हुए सरकार ने इस साल के लिए अग्निपथ भर्ती योजना में संसोधन किया है। इस साल इस योजना के लिए युवाओं की अधिकतम आयु 23 साल कर दी है। सेना की इस नई रिक्रूटमेंट योजना को लेकर सरकार ने मंगलवार को जो घोषणा की थी उसमें ज्यादातर उम्र 21 साल थी। गुरुवार की देर शाम रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर सरकार के अग्निपथ स्कीम में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी।
2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती चक्र के लिए इस साल छीट दी जाएगी
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ है, सरकार ने निर्णय लिया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती चक्र के लिए इस साल छीट दी जाएगी। इस छूट के तहत 2022 की अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है।
4 साल के लिए सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा
अग्निपथ स्कीम मोदी सरकार की रक्षा सुधार की दिशा में एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसमें अब सशस्त्र सेनाओं में सभी भर्ती इसके अंतर्गत की जाएंगी। 4 साल के लिए सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। 4 साल बाद सभी अग्निवीरों की सेवाओं की समीक्षा होगी और 25 फीसदी ही सेना में आगे अपनी नौकरी जारी रख पाएंगे। बाकी 75 फीसदी अग्निवीरों को रिटायरमेंट दे दिया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद इन अग्निवीरों को पेंशन की बजाए एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। युवाों के साथ-साथ विपक्षी पार्टिया भी अग्निपेंशन की बजाए एकमुश्त राशि दी जाएगी। युवाओं के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी अग्निपथ स्कीम को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।
ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
Comments (0)