कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर कुछ बोले और सियासी बवंडर ना आए ये कैसे हो सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने विवादित बयान दिया हो, इससे पहले वह पीएम मोदी को चाय वाला, नालायक,नीच जैसे बयान दे कर कांग्रेस को मुश्किलों में डाल चुके हैं।
भारत टूटा हुआ है - Manishankar
भारत जोड़ो यात्रा के बीच मणिशंकर अय्यर ने ऐसा बयान दिया जिस पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है। आपको बता दें कि, अय्यर ने कहा है कि, भारत टूटा हुआ है और इसलिए उसको जोड़ने की जरूरत है। भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने देश का अपमान बताया है। बीजेपी ने कहा कि, मणिशंकर अय्यर का यह बयान सरदार वल्लभ भाई पटेल की बेइज्जती है।
टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले संघ परिवार के लोग हैं
दरअसल, कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे थे,यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं देख रहा हूं आप नहीं देख रहे है क्या, धर्म के नाम पर, भाषा के आधार पर, जाति के आधार पर,संस्कृति के आधार पर भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले ये संघ परिवार के लोग हैं। आगे कहा कि, उनका जो बुरा काम है उसके खिलाफ ये यात्रा चलाई जा रही है। भारत को जोड़ने की आवश्यकता
है। हम तो महसूस करते है।
यात्रा का मकसद चुनावी नहीं है - Manishankar
मणिशंकर अय्यर यहीं नहीं रुके आगे बोलते हुए कहा कि, इस यात्रा का मकसद वही है, जो राहुल गांधी ने कहा है यानी भारत जोड़ो। अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि, भारत टूटा हुआ है और इसलिए उसे जोड़ने की जरूरत है। यात्रा का मकसद चुनावी नहीं है। चुनाव का काम यात्रा खत्म होने के बाद होगा।
BJP ने बताया सरदार पटेल का अपमान
मणिशंकर अय्यर के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि,अय्यर ने ऐसा कहकर सरदार पटेल का अपमान किया है। कांग्रेस बार-बार सरदार पटेल के योगदान को अपमानित करते हुई आई है। जिस पटेल ने भारत को जोड़ा था उसे कांग्रेस कह रही है कि, भारत टूटा हुआ है।
ये भी पढ़ें - MP NEWS: सीएम शिवराज के एक्शन पर सज्जन सिंह वर्मा का आरोप, बोले -अधिकारियों को किया जा रहा प्रताड़ित
Comments (0)