प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना को देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS विक्रांत सौंप दिया है। पीएम मोदी 9:30 बजे कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहुंचे। उन्हें यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद हैं।
ये स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है
पीएम मोदी ने कहा, INS विक्रांत के हर हिस्से की अपनी अलग खूबी है, एक ताकत है, अपनी एक विकासयात्रा भी है। ये स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है। INS विक्रांत के एयरबेस में जो स्टील लगी है, वो भी स्वदेशी है। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारतीयों के लिए गर्व का अवसर है। ये भारत के टेलेंट का उदाहरण है। ये सशक्त भारत की एक शक्तिशाली तस्वीर है। ये अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है। जब ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम आज नए सूर्य के उदय के साक्षी बन रहे हैं।
ये भी पढ़े- अमेरिका में 30 से अधिक बच्चे मंकीपॉक्स से संक्रमित,अकेले टेक्सास में 9 मामले सामने आए
हर भारतवासी एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बना है
पीएम ने कहा कि आज केरल के समुद्री तट पर भारत, हर भारतवासी, एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बना है। INS विक्रांत पर हो रहा ये आयोजन विश्व क्षितिज पर भारत के बुलंद हो रहे हौसलों की हुंकार है। विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है। ये केवल एक युद्धपोत नहीं है। ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पीएम ने आगे कहा, आज 2 सितंबर 2022 को इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है।
ये भी पढे़- प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बिहार में आए राजनीतिक भूचाल के बाद अभी और भी भूचाल आना बाकी
Comments (0)