West Bengal: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पश्चिम बंगाल में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ने एक बार फिर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री को बार-बार उनसे बैठने का आग्रह करते देखा गया।
मंच साझा करने से मना कर दिया
नारेबाजी सुनकर ममता बनर्जी भड़क उठी और उन्होंने मंच साझा करने से मना कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी मंच से सटी एक कुर्सी पर बैठी रहीं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया। यहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ममता जैसे हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो कथित तौर पर भीड़ में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
नारे नहीं लगाने का अनुरोध किया
वहां मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा समर्थकों को ‘जय श्रीराम’ के नारे नहीं लगाने का अनुरोध किया। नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि कई बार केंद्रीय रेल मंत्री ने उनसे मंच पर आने का आग्रह किया।
आज का कार्यक्रम छोटा रखें
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी आप आज का कार्यक्रम छोटा रखें क्योंकि आज आप के लिए बहुत दुःख भरा दिन है। मुझे खुशी है कि मेरी ओर से किए गए शिलान्यास का आप उद्घाटन कर रहे हैं।"
यह पहली बार नहीं
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम ममता बनर्जी ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर आपत्ति जताई है। 23 जनवरी 2021 को भी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर भी भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए थे। उस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। उस वक्त ममता बनर्जी ने कहा था कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम को कुछ मयार्दाओं का पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस का दावा, राहुल गांधी ने खुद सुरक्षा घेरा का उल्लंघन किया
Comments (0)