अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ ही समय शेष है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के साथ करीब 11 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें कई हस्तियां अयोध्याा के लिए निकल भी चुकीं हैं, लेकिन इस कार्यक्रम से विपक्ष के कई नेताओं ने किनारा कर लिया है। जिसमें सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी सहित अन्य नेता शामिल है।
सोनिया गांधी
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से सोनिया गांधी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया।
अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर कार्यक्रम में आने से इनकार किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी न्योता भेजा था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में आने से इनकार कर लिया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस पूरे कार्यक्रम को राजनीतिक करार दिया है।
राहुल गांधी
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया गया। लेकिन उन्होंने इसे भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए आने से इनकार कर दिया। बता दे कि राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्येस्त है।
अरविंद केजरीवाल
दिल्लीे के मुख्यामंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी आज होने वाले कार्यक्रम में आने से इनकार करते हुए 22 जनवरी के बाद परिवार सहित राम मंदिर आने की बात कही है।
लालू यादव
लालू यादव ने भी रामलला प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया है।
इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एनसीपी प्रमुख शरद यादव, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन इन सभी ने आने से इनकार कर दिया।
Comments (0)