नई दिल्ली : न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली चलो का आह्वान किया है। पंजाब के किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद किसानों ने डेरा जमा लिया है। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डल्लेवाल पीएम मोदी की लोकप्रियता और राम मंदिर का जिक्र कर रहे हैं। इसमें वे मोदी की लोकप्रियता को कम करने की बात कहते हुए कम समय का भी जिक्र कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग किसान आंदोलन के उद्देश्य पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Comments (0)